दीपक पुनिया पहलवान जीवन परिचय | deepak puniya biography in hindi

अगस्त 13, 2021

दीपक पूनिया हरियाणा के झज्जर जिले में रहने वाले एक भारतीय पहलवान है जिनका मां का नाम कृष्णा पूनिया है और पिताजी ना नाम सुभाष पुनिया है। उन्हें बचपन से ही अपने माता पिता के सपने कुश्ती में ध्यान दिया और आज एक सफल पहलवान है।

सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। 

दीपक पूनिया जीवन परिचय

नामदीपक पूनिया
जन्म स्थानहरियाणा
जन्मदिन19 मई 1999
राष्ट्रीयताभारतीय
खेलपहलवान
उम्र22 वर्ष
वर्तमान पताझज्जर जिला हरियाणा
पिता का नामसुभाष पुनिया
माता का नामकृष्णा पूनिया
लंबाई6 फिट 1 इंच
नेट वर्थ5 मिलियन डॉलर

दीपक पूनिया के मेडल और रिकॉर्ड

2016 विश्व कैडेट चैंपियनशिपस्वर्ण पदक
2018 एशियाई जूनियर चैंपियनशिपस्वर्ण पदक
2019 विश्व जूनियर कुश्ती प्रतियोगितास्वर्ण पदक

दीपक पूनिया अब तक तीन रजत पदक भी जीत चुके है। देश को दीपक पर गर्व होगा यदि वो ओलंपिक में स्वर्ण पदक या कोई और पदक जीतते है। 

दीपक का पहला दंगल में जीतने की कहानी 

कहा जाता है की दीपक पूनिया के पिताजी दूध बेचा करते थे इसलिए उनके घर के आर्थिक हालत इतने मजबूत नही थे। 

उन्होंने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया ताकि परिवार की आर्थिक मदद मिल सके। और पहली बार दंगल में जीतने पर दीपक को 5 रूपिए मिले थे। 

दीपक पूनिया को मिला परिवार का साथ

आर्थिक तंगी के चलते परिवार के पास पैसे नहीं थे लेकिन दीपक पूनिया ने हार नहीं मानी और उनका इसमें साथ उनके पिताजी और भाई ने दिया और आगे की तैयारी के लिए उनको छत्रशाल स्टेडियम भेजा। 
यह लेख भी पढ़े 
Post Advertisement
Post Advertisement