अन्नू रानी भाला फेंक एथलीट

अगस्त 04, 2021

अन्नू रानी भारतीय भाला फेंक एथलीट है और वर्तमान में भाला फेंक का राष्टीय रिकॉर्ड अन्नू मालिक का ही है। अन्नू रानी का जन्म 28 अगस्त 1992 को उत्तरप्रदेश के बहादुरपुर में हुआ। इन्होंने राष्टीय रिकॉर्ड फंडरेशन कप में बनाया था।

अन्नू रानी जीवनी

जन्मदिन28 अगस्त 1992
कहां से है?उत्तरप्रेदश, बहादुरपुर
खेलभाला फेंक
राष्ट्रीय रिकॉर्ड62.24 मीटर 2019 फंड रेशन कप
वर्तमान स्थितिचालू
घोषणा करने वालेश्री नरेंद्र मोदी

अन्नू रानी के रिकॉर्ड

2014 राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय चैंपियनशिप58.83 मीटर भाला फेंका
2014 एशियाई खेलों में59.93 मीटर
2016 नेटेशनल एथेलिटिक्स चैंपियनशिप60.01 मीटर
2017 एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिपकास्य पदक
2019 नेशनल चैंपियनशिपरजत पदक
2020स्पोर्ट्सस्टार एस स्पोर्स्टवूमन

अन्नू रानी का परिवार

पिताजी का नामअमरपाल सिंह
माता का नाममुन्नी देवी
अन्नू के पिताजी का पेशाकिसान
भाईउपेंद्र
कहा रहता है परिवारउत्तरप्रदेश

नेशनल क्वीन ऑफ जैवलिन किसे कहा जाता है? 

भारत की भाला फेंक एथलीट अन्नू रानी को नेशनल क्वीन ऑफ जैवलिन कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने भाला फेंक का राष्ट्रीय रिकॉर्ड चार बार तोड़ा है। और अभी तक भाला फेंक का राष्टीय रिकॉर्ड अन्नू रानी के नाम ही है। 

अन्नू रानी का प्रारंभिक जीवन 

बताया जाता है की एक बार पारिवारिक क्रिकेट मैच में अन्नू ने गेंद को बहुत जोर से फेंका जिसको देखकर उनके भाई को उनकी कला का पता चला। और उन्होंने अन्नू को गन्ने का भला बनाया। 

अच्छे भाले की कीमत एक लाख होने की वजह से परिवार वाले उसे भाला नही दिला सके लेकिन उन्होंने उसे बांस का भाला बनाकर हाथ में थमा दिया। 

बाद में उनके पिताजी ने अन्नू को पच्चीस सौ रुपए में अपना पहला भाला दिलाया। 

अपील 

इस लेख में कुछ कमियां हो सकती है जिन्हे आप कमेंट में बता सकते है और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। 

यह लेख भी पढ़े 

संदर्भ 

Post Advertisement
Post Advertisement