नीरज चौपड़ा भाला फेंक एथलीट जीवन परिचय

अगस्त 07, 2021

नीरज चौपड़ा भारतीय भाला फेंक एथलीट है, जिनका जन्म हरियाणा के खंडार गांव में हुआ है जो पानीपत जिले में है। उनकी प्रसिद्धि का कारण राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक और ओलंपिक में क्वालीफाई करना है।

भारत के महान खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले कितना दुख झेला है इन्होंने। WhatsAppFacebook. Twitter

नीरज चौपड़ा

जन्म दिवस24 दिसंबर 1997
जन्म स्थानखंडरा, पानीपत,हरियाणा
राष्ट्रीयताभारतीय
कोचगैरी केल्वेट
राष्ट्रीयताभारतीय
खेलभाला फेंक
प्रसिद्धिराष्ट्रीय मंडल खेलो में स्वर्ण पदक

नीरज चौपड़ा की शारीरिक संरचना

नीरज का वजन65 किलोग्राम
लंबाई5 फिट 10 इंच
आंखों और बालो का रंगकाला

नीरज चौपड़ा का व्यक्तिगत जीवन

नीरज की उम्र20 वर्ष
राशिमकर राशि
धार्मिक मान्यताहिंदू धर्म

नीरज चौपड़ा उपलब्धियां और पदक

राष्ट्रमंडल खेल 2018स्वर्ण पदक
2016 गुहावटी शिलांगस्वर्ण

नीरज चौपड़ा का शुरुआती जीवन|नीरज चौपड़ा जीवनी 

नीरज चौपड़ा हरियाणा के एक छोटे से गांव खंडारा से है उनके पिताजी किसान है और उनका प्रमुख कार्य खेती से चलता था। 

शुरुआत में नीरज का वजन बहुत ज्यादा था तो उनके घर वालो को फिक्र होने लगी की यदि नीरज का वजन इसे ही बढ़ता रहा तो एक दिन नीरज की लंबाई ज्यादा नही बढ़ पाएगी। 

नीरज को भाला फेंक में कोई रुचि नहीं थी उन्हें तो कबड्डी में रुचि थी लेकिन बाद ने उनका मन बदला और भाला फेंक में भी उनकी रुचि बन गई। लेकिन गांव के आसपास कोई स्टेडियम ना होने की वजह से उनको घर से १५ किलोमीटर दूर पानीपत प्रेक्टिस के लिए जाना पड़ता था। 

नीरज को सबसे ज्यादा प्रभावित और मोटिवेट उनके सीनियर जयवीर ने किया जयवीर नीरज चौपड़ा के अच्छे दोस्त थे। और उनके साथ ही प्रेक्टिस भी किया करते थे। 

नीरज के पास भाला खरीदने के भी पैसे नही थे क्योंकि भाला बहुत महंगा आता है और एक किसान के लिए भाला खरीदना बस की बात भी इसलिए नीरज 6 हजार के भाले से प्रेक्टिस किया करते थे। 

यह लेख भी पढ़े 

Post Advertisement
Post Advertisement