लक्ष्मणगढ़ महाविद्यालय, अलवर

अगस्त 02, 2021

लक्ष्मणगढ़ महाविद्यालय वर्तमान में फोर्ट ऑफ लक्ष्मणगढ़ में स्थित है, जिसका कार्य किले के नीचे 4 कमरों में चल रहा है। लेकिन अब इसके लिए हरषाना मोड लक्ष्मणगढ़ में जमीन खरीद ली गई है। और वहां भवन बनने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

लक्ष्मणगढ़ महाविद्यालय अलवर

महाविद्यालय का नामलक्ष्मणगढ़ महाविद्यालय
पता स्थानलक्ष्मणगढ़ महाविद्यालय (अलवर) तहसील- लक्ष्मणगढ़ जिला-अलवर (राजस्थान)
पिनकोड321607
संपर्क करेनीरज कारगवाल जी (9460132100)
संपर्क ईमेलgclaxmangarhalwar@gmail.com
प्रधानश्रीमती डा. कैलाश पुरोहित
कोर्सकेवल कला स्नातक
विषयभूगोल,अंग्रेजी साहित्य,राजनीति विज्ञान,गृह विज्ञान,सार्वजनिक प्रशासन,इतिहास,हिंदी साहित्य
अनिवार्य विषयसामान्य हिंदी,सामान्य अंग्रेजी,वातावरण का अध्ययन,कंप्यूटर अनुप्रयोग
प्रधानडा. कैलाश पुरोहित जी

लक्ष्मणगढ़ महाविद्यालय का इतिहास 

राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ अलवर का उद्घाटन 31 अक्टूबर 2019 को हुआ।, जिसमें जोहरी लाल मीणा और भंवर जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में आए। पहले ये कॉलेज सिर्फ बालिकाओं के लिए खुला लेकिन छात्रों के अथक प्रयासों के बाद इसमें सभी का प्रवेश ले लिया गया। 

अभी इस महाविद्यालय में सिर्फ कला वर्ग के कुछ विषय संचालित किए जा रहे है। लेकिन आगे इसमें और भी विषय आ सकता है। 

नए कॉलेज का निर्माण हरसाना मोड़ लक्ष्मणगढ़ पर किया जा रहा है। 

अपील 

कोई भी जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है। इस लेख में कमियां हो सकती है , जिन्हे कमेंट में बताने की कोशिश करे। 

यह लेख भी पढ़े 

संदर्भ 

Post Advertisement
Post Advertisement