लक्ष्मणगढ़ दुर्ग अलवर
राजस्थान राज्य में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील में मौजूद लक्ष्मणगढ़ किला समय की मार के साथ जर्जर हालत में है। सरकार ने यहां विद्यालय तो खुलवाया लेकिन उसकी मरम्मत और बाकी रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया। लक्ष्मणगढ़ किले के सारे दरवाजे और परकोटा गिर चुका है। और मुख्य इमारत बची हुए है, लेकिन उसके भी हालत सही नहीं है।
लक्ष्मणगढ़ किले का मुख्य द्वार |
[[ यह लेख भी पढ़े ]]
लक्ष्मणगढ़ किला अलवर की पर्यटकों के लिए जानकारी
गूगल मैप पर लक्ष्मणगढ़ किला अलवर 321607 पिनकोड के साथ दिखता है।
लक्ष्मणगढ़ किले में घूमने के लिए कोई खास जगह नहीं है, लेकिन यदि आप आना चाहते हैं तो आप मुख्य गेट और अन्दर बनी मुख्य इमारत देख सकते है।
लक्ष्मणगढ़ किले के बारे में जानकारी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि किले में पहले सात गेट हुआ करते थे लेकिन समय की मार के साथ-साथ सभी गेट धीरे-धीरे नष्ट हो गए और अब सिर्फ एक गेट बचा है और वह भी सरकार की अनदेखी के चलते नष्ट होने वाला है।
[[ अपील ]]
इस लेख में कुछ कमियां हो सकती है जिन्हे कॉमेंट में जरूर बताएं और सोशल मीडिया पर शेयर करें।
[[ यह लेख भी पढ़े ]] 👇
[[ संदर्भ ]]
एक टिप्पणी भेजें