स्वीटी बूरा भारतीय मुक्केबाज
स्वीटी बूरा भारतीय मुक्केबाज है, जिनका जन्म स्थान हरियाणा के हिसार जिले में हुआ। स्वीटी बूरा ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप दुबई में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। इनके पिताजी का नाम महेंद्र सिंह है।
स्वीटी बूरा के बारे में
स्वीटी बूरा के द्वारा जीते गए पदक
- 2014 में रजत पदक आईबा बॉक्सिंग चैंपियनशिप साउथ कोरिया
- एसबीसी एशियन बॉक्सिग चैंपियनशिप चाइना 2015 में रजत पदक
- 69 इंटरनेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप बुलगारिया में कांस्य पदक जीता 2018 मेंं
- रसिया इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियन 2018 में इन्होंने स्वर्ण पदक जीता
- इन्होंने 2019 में कांस्य पदक जीता दूसरी ओपन इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में।
- एएसबीसी एशियन महिला बॉक्सिग चैंपियनशिप दुबई में 2021 को इन्होंने कांस्य पदक जीता।
स्वीटी बूरा के सोशल मीडिया अकाउंट्स
Bullet lover ❤️😍👌..... #saweetyboora #indian #athlete #boxer #stronggirl #sweetgirl #bullet #bulletlovers...
Saweety boora द्वारा इस दिन पोस्ट की गई बुधवार, 14 जुलाई 2021
मैंने अभी दुबई में 21मई से 1जून होरही एशियाईचैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है,मैं अपना मेडल हमारे शहीद हुए किसानोको समर्पित करतीहूँ ओर हमारे माननीयप्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से अपीलकरती हूँकी वो किसानोकी अपील सुने ओर इस महामारी मेंभी इतने समयसे बैठे किसानोके बारेमें सोचे
— saweety boora (@boorasweety04) May 29, 2021
स्वीटी बूरा के प्रारंभिक जीवन के बारे में
स्वीटी बूरा का जन्म हरियाणा के हिसार जिले के घिराय गांव में 10 जनवरी 1993 को एक किसान परिवार में हुआ। स्वीटी को उनके माता पिता ने खूब साथ दिया। और उन्हें ये मुकाम हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। स्वीटी बॉक्सिंग से पहले कबड्डी खिलाड़ी थी। स्वीटी ने एक इंटरव्यू में बताया था की वो रोज 12 किलोमीटर से भी ज्यादा सायकल चलाती और मेहनत करती थी। आज उनकी यही मेहनत रंग ला रही है।
स्वीटी को सफलता की सीढ़ी चढ़ते में किसने दिया साथ?
हेमलता सिंह बगड़वाल
हेमलता सिंह बगड़वाल स्वीटी बुरा कोच जब उनका नेशनल लेवल पर चयन नही होता तो कहती तुम्हारा लेवल बड़ा है हर मत मानो
- अमित पंघाल भारतीय मुक्केबाज 52 किलो में दुनिया में नंबर एक
- गुलकी जोशी जीवन परिचय
- नीरज चोपड़ा जीवन परिचय
राज सिंह
स्वीटी इनके बारे में कहती है की वो हमेशा कहते है तुम जो चाहो कर सकती हो तुम में दम है।
महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह जी स्वीटी जी के पिताजी है वो आज जो भी है उनके प्यार और साथ की वजह से है। उन्होंने उनको हमेशा साथ दिया है।
इनके अलावा संजय कुमार और अनूप कुमार को भी वो अपनी सफलता का श्रेय देती है।
अपील
इस लेख में कुछ कमियां हो सकती है जिन्हे आप हमे कॉमेंट में जरूर बताएं। और सोशल मीडिया पर शेयर करे और स्वीटी बूरा को टैग करे।
यह लेख भी पढ़े
1. मेजर ध्यानचंद एक गुम नाम हॉकी खिलाड़ी
2. भारतीय पहलवान प्रिया मलिक का जीवन परिचय
संदर्भ
- स्वीटी की सफलता का श्रेय वाले भाग की पुष्टि भास्कर से की गई है।
- और जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से ली गई है। स्वीटी बूरा फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर
एक टिप्पणी भेजें