भारतीय संविधान अनुच्छेद 24

अगस्त 11, 2021

अनुच्छेद 24 भारत में बालश्रम पर रोक लगाने के साथ साथ बालश्रम के उल्लंघन होने पर सजा का प्रावधान भी करता है। अनुच्छेद 24 कहता है,की 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को व्यवसायिक कार्य में और 14 से 18 वर्ष तक के बच्चो को कारखानों, खानों, जैसे जोखिम भरे कार्य में नही लगाया जा सकता। 

साधारण भाषा में कहे- तो कोई भी बच्चा जिसकी उम्र 14 साल तक है, उसे किसी भी कार्य में नही लगाया जा सकता और 14 से 18 तक के बच्चो को जान का खतरा होने वाले कार्य नही करवाए जा सकते है, लेकिन यदि कोई इस अनुच्छेद का उल्लंघन करता है तो उसके लिए भी सजा का प्रावधान किया गया है।

अनुच्छेद 24 संविधान में

अनुच्छेद 24 जोखिम ना पहुंचाने वाले कार्यों को निषेध भी करता हल्के घरेलू कार्यों को भी निषेध नही करता
10 अक्टूबर 2006 से ढाबो और घरों में बच्चो से काम कराना भी अपराध है।
इस अनुच्छेद को ढंग से समझने के लिए बालश्रम कानून 1986 को पढ़ना चाहिए। यह अधिनियम बालश्रम पर दंड की व्यवस्था भी करता है।

अपील 

  • कृपया सही जानकारी के लिए भारत का संविधान पढ़े।
  • और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। 

यह लेख भी पढ़े 

संदर्भ 

  • भारत का संविधान 
  • यूट्यूब वीडियो एंबेड की गई है। इसका लाभ मूल बनाने वाले को होगा। 

Post Advertisement
Post Advertisement