क्रिकेट से जुड़े रोचक प्रश्न और उनके उत्तर

जुलाई 30, 2021

आप सभी के मन में क्रिकेट से जुड़े बहुत सारे सवाल आते होंगे उन सभी का जवाब आपको इस रोचक तथ्य के लेख में मिल जायेगा। आपका जवाब जरूर मिलेगा।

नोट -टेबल ऑफ कंटेंट से आप अपने पसंदीदा सवाल का जवाब देख सकते हैं।

क्रिकेट का जन्मदाता किस देश को कहा जाता है?

इंग्लैंड को क्रिकेट का जन्मदाता देश भी कहते है। किवदंती यों के अनुसार क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई। और वहां के राजा किंग एडवर्ड 2 ने इसे खेला, इसीलिए इंग्लैंड को क्रिकेट का जन्मदाता कहते हैं।

क्रिकेट गेंद में कितना वजन होता है?

सामान्यतः पुरुष अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंद का वजन 155 से 168 ग्राम होता है। वही महिला क्रिकेट में गेंद का वजन 140 से 151 ग्राम होता है।

क्रिकेट गेंद की परिधि कितनी होती है?

क्रिकेट गेंद की परिधि 20.79 सेंटीमीटर से 22.8 सेंटीमीटर तक होती है।

क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम लंबाई कितनी होती है?

नियमों के अनुसार क्रिकेट बल्ले की लंबाई 38 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

क्रिकेट में भूमि से स्टंप की ऊंचाई कितनी होती है?

क्रिकेट स्टंप की लंबाई 28 इंच होती है।

क्रिकेट में पिच की लंबाई कितनी होती है?

क्रिकेट पिच को लंबाई 20.12 मीटर होती है, जिसे 22 गज या 66 फिट में भी आप नाप सकते है।

क्रिकेट में वर्षा एक कम रोशनी से बाधित मैच का निर्णय किस नियम से होता है?

क्रिकेट में यदि मैच के बीच में बारिश आ जाए या रोशनी में कमी आ जाए तो उस मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर किया जाता है।

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था का नाम क्या है और उसका मुख्यालय कहा है?

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था का नाम icc है, जिसका पूरा नाम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग है। आईसीसी का मुख्यालय दुबई में है।

क्रिकेट बल्ले का वजन कितना होना चाहिए?

आईसीसी ने क्रिकेट बल्ले का वजन तय नहीं किया है यह उन्होंने खिलाड़ी की इच्छा पर छोड़ दिया है।

क्रिकेट में आउट कितने प्रकार के होते हैं?

क्रिकेट में बोल्ड, कैच आउट, स्टैम्प, रन आउट, एलबीडब्ल्यू, हिट विकेट, डबल हिट या हिट द बॉल ट्वाइस, ओबस्ट्रिंग द फील्ड, टाइम आउट, हैंडल्ड द बॉल, मानकंडिग से खिलाड़ी आउट हो सकते है।

क्रिकेट में एक ओवर में कितने बाउंसर दिए जा सकते हैं?

आईसीसी के नियम के अनुसार एक ओवर में एक बाउंसर दिया जा सकता है।

  • ऑटो ड्राइवर के बेटे चेतन सकारिया की कहानी अब आईपीएल से कमा रहा इतना

टेस्ट क्रिकेट में 1 दिन में कितने ओवर का खेल होता है?

टेस्ट क्रिकेट में 1 दिन में 90 से 95 ओवर का खेल होता है।

क्रिकेट का हिंदी मूल नाम क्या है?

क्रिकेट का मूल हिंदी नाम गोल गट्टम लक्कड़ पट्टम दे दना दन प्रतियोगिता है।

क्रिकेट से जुड़े सवाल के लेख के बारे में

अपील

हो सकता है आपके मन में और सवाल हों जिन्हें आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं और इसमें किसी सवाल के जवाब में यदि गलती हो तो आप उसे कमेंट में बता सकते है।

यह लेख भी पढ़े

संदर्भ

Post Advertisement
Post Advertisement